हाय फ्रैंड्स Lesson.2
Learn Computer Online Course की इस वेबसाइट पर आपका एक बार फिर से स्वागत करती हूं । आज मैं आपसे बात करूगी । Computer Parts पर । और जानेंगे । छोटी छोटी सामान्य जानकारिया Computer Parts के बारे में । Computer ke kitane bhaag hote hai - कंप्यूटर के कितने भाग होते है ।
आज के इस ऑर्टिकल में आपको नीचे दी गई निम्न लिखित जानकारी बताने वाली हूं । जो सायद आपके काम आए । तो आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़े ।
- Computer के कितने भाग होते हैं ?,
- Computer सॉटफ्वेयर क्या है ?
- Computer हार्डवेयर क्या है ?
- Keyboard क्या है ?
- Monitor क्या है ?
- Mouse क्या है ?
- CPU क्या है ?
- UPS क्या है ?
तो चालिए शुरू करती हूं...
कंप्यूटर के कितने भाग होते है ? - How Many Parts Are There In Computer ?
कंप्यूटर को आप दो भागों में बांट सकते है । पहला है सॉफ्टवेयर तथा दूसरा हार्डवेयर होता है जो कि कंप्यूटर में इनपुट और आउटपुट डिवाइस के रूप में होते है ।
👉 कंप्यूटर मूलतः दो भागों में बांट सकते है ।
1. सॉफ्टवेयर
2. हार्डवेयर
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर |
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्या है ? - What Is Computer Software
सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का वह भाग होता है जिसे हम केवल देख सकते है उस पर काम कर सकते है । जैसे : Google, G-Mail, Ms Office, Photoshop,Tally, ETC.
सॉफ्टवेयर |
👉 लेकिन फ्रैंड्स आज हम जानेंगे । कंप्यूटर हार्डवेयर और हार्डवेयर के Parts के बारे में ।
कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है ? - What Is Computer Hardwear
हार्डवेयर कंप्यूटर के कुछ अंग होते है जिनका इस्तेमाल हम कंप्यूटर और कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर को चलने के लिए किया करते हैै ।
हार्डवेयर |
कंप्यूटर हार्डवेयर कितने प्रकार के होते है ? - What Are The Types of Computer Hardware
वैसे तो कंप्यूटर में कई प्रकार के हार्डवेयर डिवाइस का यूज किया जाता है । लेकिन Computer को चलाने के लिए मुख्य रूप से हार्डवेयर को पांच भागो में बाट सकते है ।
1. माउस
2. कीबोर्ड
3. मॉनिटर
4. सी. पी. यूू.
5. यू. पी. एस.
फ्रैंड्स अब हम जानेंगे । इन सभी हार्डवेयर के क्या क्या कार्य होते है और ये Device इन पुट होते है या आउट पुट ।
तो चालिए जानते है...
माउस क्या है ? - What is Mouse ?
Mouse :- माउस हार्डवेयर एक इनपुट डिवाइस है । इसका उपयोग कंप्यूटर स्क्रीन पर आइकन को क्लिक करने के लिए या किसी एप्लीकेशन को खोलने और बंद करने आदि । जैसे कामो को करने के लिए किया जाता है ।
Mouse |
माउस को एक समतल सतह पर जिस दिशा में घुमाया जाता है कंप्यूटर स्क्रीन पर पॉइंटर भी उसी दिशा में घूमता है । माउस को चलने के लिए कंप्यूटर स्क्रीन पर एक तीर का चिन्ह होता है जिसे पॉइंटर भी कहा जाता है ।
कीबोर्ड क्या है ? - What is Keyboard
Keyboard :- कीबोर्ड कंप्यूटर का एक मुख्य इनपुट डिवाइस है जिसमें अनेक keys होती है । इन्हीं keys को दबाकर Computer को Input दिया जाता है ।
Keyboard |
कीबोर्ड की keys टाइपराइटर के समान, कीबोर्ड पर कुंजियाँ स्विच के रूप में कार्य करती हैं । कीबोर्ड के Keys का इस्तेमाल जटिल ऑपरेशन करने के लिए भी किया जा सकता है.।
मॉनिटर क्या है ? - What is Monitor
Monitor :- कंप्यूटर का एक सबसे महत्वपूर्ण आउटपुट डिवाइस है । इसके बिना कंप्यूटर अधूरा रहता है । इसे Visual Display Unit भी कहा जाता है । यह देखने में टीवी की तरह होता है ।
Monitor |
यह यूजर द्वारा दिए गए इनपुट के रिजल्ट को आउटपुट के रूप अपनी स्क्रीन पर Soft Copy प्रदर्शित ( Display ) करता है ।
सीपीयू क्या है ? - What is CPU
CPU :- जिसे हम कंप्यूटर का Brain (मस्तिष्क) कहते है । यह एक प्रकार की Processing Device है । जो कंप्यूटर प्रोग्राम के सभी निर्देशों को संसाधित करता है । यह कंप्यूटर सिस्टम के सभी महत्वपूर्ण कार्यों जैसे अंकगणितीय, तार्किक और इनपुट / आउटपुट संचालन को संभालता है ।
CPU |
CPU का पूर्ण नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है । यह हार्डवेयर का एक छोटा सा टुकड़ा है जो आपके द्वारा कंप्यूटर में इनपुट की गयी जानकारी को प्रोसेस करके उसका परिणाम आपको देती है ।
UPS क्या है ? - What is UPS
U.P.S :- यह एक Electronic Device होता है । जिसके अंदर Electronic Parts के साथ-साथ एक बैटरी को भी Connect किया जाता है ।
UPS |
इसका उपयोग तब होता है । जब कंप्यूटर में Electric Supply बंद हो जाती है । तब यह कम्प्यूटर को Electric Supply प्रदान करता है । जिससे कम्प्यूटर बंद नही होता और अंदर का डेटा भी सुरक्षित रहता है ।
फ्रैंड्स
आज के इस Basic Lesson.2 मे आपने क्या क्या सीखा ।
- अपने विचार हमारे साथ शेयर करे ।
- आपको इस ब्लॉग के बारे में कुछ जरूरी बताना है तो हमारे Contact us पेज से भी भेज सकते हैं ।
इसके अलावा अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं मुझे जान कर और उनका जवाब देकर मुझे बहुत ख़ुशी 😊 होगी ।
0 टिप्पणियाँ